अपराध

सिंदुरिया थाने के सामने ही ताला तोड़कर हुई चोरी, दहशत


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :  सिंदुरिया थाना कार्यालय के ठीक सामने ही शनिवार की रात में घुसे अज्ञात चोरों ने बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी मनोज गुप्ता की दुकान में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। रविवार सुबह जागने के बाद मनोज गुप्ता ने पाया कि उनके दुकान का टाला टूटा हुआ है, तथा दुकान का गल्ला तोड़कर उसमें रखा हुआ करीब 22 हजार रुपया गायब  है। साथ ही घर में खूंटी पर टंगा उनका और उनके दामाद का पतलून भी गायब मिला । खोजबीन के बाद दोनों की पतलून घर की छत पर  पड़ी मिली जिसमे से रुपए गायब थे।  इस मामले में व्यापारी की सूचना पर थाने से पहुंचे दो सिपाहियों ने परिजनों से बताया की एसओ मैडम जब आएंगी तब कोई कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश